CRPF जवानों पर हुए हमले का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, लश्कर के दो आतंकवादी को मुठभेड़ में किया ढेर

0
137
CRPF जवानों पर हुए हमले का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, लश्कर के दो आतंकवादी को मुठभेड़ में किया ढेर
CRPF जवानों पर हुए हमले का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, लश्कर के दो आतंकवादी को मुठभेड़ में किया ढेर

CRPF जवानों पर हुए हमले का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, लश्कर के दो आतंकवादी को मुठभेड़ में किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादी शहर में आज हुई मुठभेड़ में मारे गए, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षकविजय कुमार ने बताया कि पुलिस चार अप्रैल को सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले के दिन से ही दोनों पाकिस्तानी आतंकवादियों का पीछा कर रही थी और आज उनके ठिकाने का पता लगाने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

रविवार को उनके ठिकाने का पता लगाने के बाद अभियान शुरू किया गया था

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि पुलिस चार अप्रैल को सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले के दिन से ही दोनों पाकिस्तानी आतंकवादियों का पीछा कर रही थी और रविवार को उनके ठिकाने का पता लगाने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

आतंकवादियों का मारा जाना पुलिस और सीआरपीएफ के लिए एक बड़ी सफलता है

उन्होंने मुठभेड़ स्थल के पास संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनका (आतंकवादियों का) मारा जाना पुलिस और सीआरपीएफ के लिए एक बड़ी सफलता है। मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि जो कोई भी निर्दोष पुलिस कर्मियों, नागरिकों या पत्रकारों या किसी पर भी हमला करेगा, चाहे वह पाकिस्तानी हो या स्थानीय आतंकवादी हो, उसे मार गिराया जाएगा।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिशंबर नगर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई

अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध थे। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here