काली’ विवाद पर दो दिन में जयपुर में दूसरी शिकायत, लीना मणिमेकलाई पर भावना आहत करने का आरोप

0
160
काली' विवाद पर दो दिन में जयपुर में दूसरी शिकायत, लीना मणिमेकलाई पर भावना आहत करने का आरोप
काली' विवाद पर दो दिन में जयपुर में दूसरी शिकायत, लीना मणिमेकलाई पर भावना आहत करने का आरोप

काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. जयपुर में सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने भी झोटवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. सूरज सोनी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगातार उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है. फिल्म डायरेक्टर लीना ने पहले डॉक्यूमेंट्री पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया और अगले ही दिन भगवान शिव और मां पार्वती का अभद्र फोटो ट्वीट किया है, जो की नाकाबिले बर्दाश्त है।

झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया

इसी को लेकर डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने कहा कि लीना मणिमेकलाई ने कुछ दिनों पूर्व ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसने भी काली को सिगरेट पीते हुए बताया गया था, जिसका सब जगह विरोध हुआ है।

पोस्ट जयपुर में देखी तथा उनकी धार्मिक भावना गंभीर रूप से आहत

सूरज सोनी ने कहा कि लीना मणिमेकलाई श्री बिल्लीपुत्तुर तमिलानाडू की रहने वाली हैं और वर्तमान में टोरंटो ओटारियो कनाडा में रह रही हैं और खुद को नास्तिक बताती हैं. परिवादी सूरज सोनी ने व अन्य लोगों ने यह पोस्ट जयपुर में देखी तथा उनकी धार्मिक भावना गंभीर रूप से आहत हुई व समाज में विग्रह भी पैदा हुआ. इस कारण से जयपुर में अपराध घटित हुआ है. जैसा की राज ठाकरे के मामले में माननीय बिहार उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है. सोनी ने आरोप लगाया कि लीना मणिमेकलाई का यह कृत्य व अन्य लोग जिन्होंने इसे आगे फैलाया का कृत्य धारा 295 (ए). 505 (2) 153 बी भा०द०स० व धारा 66 67 आई टी एक्ट के अधीन अपराध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here