महादेव की आराधना का पवित्र महीना है सावन : डॉ गुरमीत सिंह सूरा
* कृष्णा नगर में बेलपत्र और शमी के पौधे बांटे
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सावन का पवित्र महीना सोमवार से शुरू हो गया और इससे के साथ शुरू हो गयी महादेव की भक्ति, जहाँ एक और सभी शिव भक्त अपने अपने ढंग से भोलेनाथ की पूजा आराधना कर रहे है वही दूसरी ओर उन्हें साफ़ सुथरे पूजा के योग्य बेलपत्र और शमी पत्र मिलने मुश्किल हो रहे है ऐसे मैं कृष्णा नगर मैं शिव भक्तों की इस समस्या को देखते हुए गुरमीत सिंह सूरा ने कहा मैं कृष्णा नगर मैं पैदा हुआ पला बड़ा हुआ और व्यापार किया मई शिव भक्तों की इस परेशानी को दूर करने का यथासंभव प्रयास करूँगा इसी हेतु उन्होंने सावन के प्रथम सोमवार को आचार्य विक्रमादित्य द्वारा संचालित विवेकानंद आरोग्य केंद्र पर आयोजित रूद्र अभिषेक मे आये सभी शिव भक्तों को बेल पत्र के पौधे प्रदान किये और आश्रम मे बेल पत्र और शमी पत्र के पौधे रोपित भी किये इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रान्त टोली के सदस्य महिपाल सिंह का मुख्या अतिथि बन आना हुआ,
इस मोके पर महिपाल सिंह ने कहा की देश मे ये समय धरती माँ के वंदन और अभीनंदन का समय है इससे किसी भी रूप मैं मनाईये पर हरियाली बनाएं रखें कोरोना काल ने ये हमें सिखाया है की प्रकर्ती से दूर इंसान का कोई भविष्य नहीं, वही आचार्य विक्रमादित्य ने कहा की भोलेनाथ महादेव की पूजा मे अगर कोई सच्चे मन से एक लोटा जल और बेल पत्र चढ़ाता है तो उससे उसका अच्छा फल मिलता ही है, सच्ची भावना से महादेव की आराधना करना ये अनुपम मास है, मोके पर भाजपा शाहदरा जिला पूर्व प्रवक्ता प्रशांत तिवारी ने कहा की आचार्य विक्रमादित्य जी का व गुरमीत सिंह सूरा जी के प्रयास मानव कल्याण हेतु है ये साधुवाद के पत्र हैं समाज मैं इनकी मुहीम को सभी को बढ़ चढ़ कर आगे बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर हरप्रीत कौर,आलोक जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे |
गुरमीत सिंह सूरा ने सभी का धन्यवाद कर रुद्राभिषेक मैं सम्मिलित हुए और वहां आये सभी शिव भक्तों को बेलपत्र के पौधे वितरित किये साथ ही साथ उन्होंने बताया की उनका प्रयास है कि कृष्णा नगर मैं आने वाले समय मैं और भी जगह वे शिव भक्तों को बेलपत्र आदि पौधे उपलब्ध कराएं।