Satyendar Jain Exclusive: रामायण पर अरविंद केजरीवाल के बयान से मचा बवाल तो सत्येंद्र जैन बोले, ‘BJP वाले चुनावी मुसलमान’

0
28
Satyendar Jain
Satyendar Jain Exclusive: रामायण पर अरविंद केजरीवाल के बयान से मचा बवाल तो सत्येंद्र जैन बोले, 'BJP वाले चुनावी मुसलमान'

Satyendar Jain Exclusive: दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर बवाल मच गया है, जिसमें उन्होंने प्रचार के दौरान रामायण के एक प्रसंग का जिक्र किया था. बीजेपी का कहना है कि पूर्व सीएम ने गलत प्रसंग बताया.

वहीं आप ने इसको लेकर पटवार किया है. खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”इन्हें रावण से इतना प्यार है, अगर ये दिल्ली में आ गए तो ये दिल्ली को राक्षस की तरह निगल जाएंगे.” पूर्व मंत्री और आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया.

बीजेपी वाले चुनावी मुसलमान- सत्येंद्र जैन

उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी वाले चुनावी मुसलमान हैं. हर बात पर धर्म पर राजनीति करने लगते हैं. उन्होंने कहा, ”मौलवियों की तनख्वाह के मुद्दे पर केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. तुम्हें क्या मतलब उनसे, तुम तो राम का नाम इतनी जोर से लेते हो की लोग डर जाते हैं. हम तो नमस्ते भी राम-राम कह कर करते हैं. मुझे लगता है राजनीति में धर्म होना चाहिए, धर्म निभाते हुए राजनीति होनी चाहिए, लेकिन धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए.”

जैन ने कहा, ”बीजेपी को कष्ट है कि अरविंद केजरीवाल इनके जैसे नहीं बने, बीजेपी वाले कहते हैं की ये भी हमारे जैसे भ्रष्ट हैं, ये नहीं कहते की हम भ्रष्ट नहीं हैं.”

राजनीति छोड़ने की सलाह मिली- जैन

शकूर बस्ती से आप उम्मीदवार जैन ने कहा, ”राजनीति में आने वाले ठीक से सोच कर ही आएं, क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. दिल्ली की लड़ाई जनता के लिए पर्सनल हो चुकी है. जनता की चॉइस को गाली दे रहे हैं ये लोग.”

उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत लोगों ने जेल से आने के बाद राजनीति छोड़ने की सलाह दी, घरवालों ने कहा मुझपर गर्व है उन्हें.”

कांग्रेस पर निशाना

जैन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी, पीएम मोदी पर इतना डायरेक्ट अटैक नहीं कर सकते थे, इसलिए केजरीवाल का नाम लिया.

उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर लग रहे आरोपों पर कहा, ”बांग्लादेशी को देश में लाने, बसाने और भगाने का काम बीजेपी का है , सीमा की सुरक्षा नहीं कर पाए, राज्य सरकारें और उनकी पुलिस सो रही है.”

उन्होंने कहा कि मैं शराब को हाथ तक नहीं लगाता, शराब घोटाले का आरोप लगाने वाली ये पार्टियां आपको पांच सितारा होटल में दारू पीते मिलेंगे. देश भर में शराब केंद्र सरकार बंद करवा दे,  हमारा समर्थन मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here