AAP ने BJP पर लगाए बड़े आरोप, कहा- 20 करोड़ का लालच, फर्जी केस की धमकी मिली

0
192

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। संजय सिंह का कहना है कि बीजेपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना चाहती है। इसके लिए बीजेपी के नेता आप विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। बीजेपी के नेताओं ने आप विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। संजय सिंह ने दिल्ली के चार विधायकों के साथ यह दावा किया। विधायक सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप और अजय दत्त ने आरोप लगाए कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपए का लालच दिया गया और इनकार करने पर सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। हालांकि, इनमें से किसी ने बीजेपी के किसी नेता का नाम नहीं लिया। संजय सिंह ने कहा कि जो प्रयास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया गया वह दिल्ली के विधायकों को पर शुरू हो गया है। दिल्ली के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पैसे का ऑफर करके, डराकर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, दिल्ली की सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है। इन्हें कहा जाता है कि 20 करोड़ का ऑफर है ले लो नहीं तो मनीष सिसोदिया की तरह तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाएंगे। जो प्रयोग शिंदे पर सफल हुआ वह सिसोदिया पर फेल हो गया। संजय सिंह ने इसके बाद चारों विधायकों को एक-एक करके माइक धमाया, जिन्होंने इन आरोपों को दोहराया। सोमनाथ भारती ने दावा किया कि भाजपा एक राष्ट्रीय स्तर के नेता और उनके जानकार ने उनसे संपर्क किया। भारती ने कहा, ”उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे हो जाओ या फिर सिसोदिया जी की तरह सीबीआई और ईडी का फर्जी मुकदमा करेंगे। कहते हैं कि 20 करोड़ आपके लिए तैयार है। जब चाहोगे पहुंच जाएगा और विधायकों को लेकर आए तो आपका रेट 25 का बाकियों का 20 करोड़ का। जब मैंने कहा कि मनीष जी का तो केस झूठा है तो कहते हैं कि हमें भी पता है फर्जी है। लेकिन ऊपर के नेताओं ने फैसला किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार गिरानी है, वह तो कुछ करेंगे। हमारे साथ 20-25 नेता पहले से संपर्क में हैं। बीजेपी नेताओं को ड्यूटी मिली है कि लालच या धमकाकर लेकर आओ। जब मैंने हां नहीं कहा तो उन्होंने कहा देख लो बीजेपी के नेता अब क्या करते हैं आपके साथ, इसकी जिम्मेदारी आपकी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here