संदीप कपूर नें की महापौर से मुलाकात
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र वार्ड समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर नें शाहदरा साउथ जोन की समस्याओं को लेकर दिल्ली के मेयर के साथ मुलाकात की। प्रमुख रूप से निगम के उद्यानों में मालियों की कम होती संख्या, मोटरों का कॉन्ट्रैक्ट ना होना और पार्कों के लिए जीरो बजट।
संदीप कपूर नें बताया इसके साथ-साथ सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नये वाहन और अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था। पूर्वी दिल्ली में नई गौशाला की व्यवस्था करना आदि विषयों पर चर्चा हुई।