150 करोड़ की फीस लेने वाले सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के लिए वसूले सिर्फ इतने रुपए, जानें बाकी स्टार कास्ट की भी फीस

0
6
सलमान खान
150 करोड़ की फीस लेने वाले सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए वसूले सिर्फ इतने रुपए, जानें बाकी स्टार कास्ट की भी फीस

Sikandar Star Cast Fees: सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर के साथ पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. सुपरस्टार की फिल्म इसी ईद पर थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म में बॉलीवुड और साउथ सितारों का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है.

सिकंदर में सलमान खान के साथ साउथ की हसीना रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं साथ एक्टर और प्रोड्यूसर सत्याराज फिल्म में विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं. इसके अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म के लिए सभी कलाकारों ने अपने-अपने रोल के मुताबिक करोड़ों और लाखों की फीस ली है.

सलमान खान
सलमान खान ने सिकंदर के वैसे तो मोटी रकम वसूली है, लेकिन ये फीस फिर भी कम मानी जा रही है. दरअसल सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए 100-150 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. सिकंदर के लिए एक्टर ने 120 करोड़ रुपए लिए हैं. पिछले कुछ सालों से सलमान प्रॉफिट शेयरिंग के तहत भी कमा रहे हैं. यानी वो फिल्म की परफॉर्मेंस के मुताबिक एक अमाउंट लेते हैं. इसका मतलब ये कि अगर सिकंदर हिट हुई तो सलमान खान के खाते में 120 करोड़ के अलावा भारी-भरकम रकम आ सकते हैं.

150 करोड़ की फीस लेने वाले सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए वसूले सिर्फ इतने रुपए, जानें बाकी स्टार कास्ट की भी फीस

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में थीं. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1871 करोड़ रुपए कमाए हैं. जहां पुष्पा 2 के लिए रश्मिका को 10 करोड़ रुपए मिले थे तो वहीं सिकंदर के लिए उन्हें महज 5 करोड़ रुपए मिले हैं.

Rashmika Mandanna Biography: Personal Life, Physical Stats

काजल अग्रवाल
रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल भी सिकंदर का हिस्सा होंगी. फिलहाल उनके रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 3 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है.

150 करोड़ की फीस लेने वाले सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए वसूले सिर्फ इतने रुपए, जानें बाकी स्टार कास्ट की भी फीस

शरमन जोशी
सिकंदर में शरमन जोशी का भी अहम रोल होगा. फिल्म के लिए एक्टर ने 75 लाख रुपए की रकम वसूली है.

150 करोड़ की फीस लेने वाले सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए वसूले सिर्फ इतने रुपए, जानें बाकी स्टार कास्ट की भी फीस

सत्यराज
बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज सिकंदर में भी दमदार रोल निभाने जा रहे हैं. फिल्म में वे विलेन अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के लिए उन्हें महज 50 लाख रुपए मिले हैं.

Sathyaraj - IMDb

प्रतीक बब्बर
सिकंदर में प्रतीक बब्बर भी विलेन के तौर पर दिख सकते हैं. फिलहाल उनका रोल साफ नहीं है, लेकिन एक्टर को सत्यराज से ज्यादा फीस दी गई है. प्रतीक ने सिकंदर के लिए 60 लाख रुपए वसूले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here