काले सागर में डूबा रूसी युद्धपोत मोस्कवा, यूक्रेन का दावा- हमने दागी थी मिसाइल
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एक विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुआ उसका युद्धपोत ‘मोस्कवा’ डूब गया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, काला सागर में रूसी बेड़े के प्रमुख जंगी जहाज ‘मोस्कवा’ को नुक़सान पहुंचने के बाद खींचकर बंदरगाह ले जाया जा रहा था, लेकिन समुद्री उफान के चलते यह डूब गया. 510 चालक दल वाला ये मिसाइल क्रूज़र रूस की सैन्य शक्ति का अहम प्रतीक था. यूक्रेन के ख़िलाफ़ समुद्र के रास्ते हमले का नेतृत्व यही युद्धपोत नेतृत्व कर रहा था. यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी मिसाइलों ने इस युद्धपोत पर अपनी दो ‘नेप्च्यून’ मिसाइलों से हमला किया था. हालांकि रूस ने ऐसे किसी हमले की जानकारी नहीं दी. उसने केवल इतना कहा है कि आग लगने के बाद ये जहाज डूब गया.
12500 टन का है गाइडेड मिसाइल क्रूजर
रूस की इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक युद्धपोत पर लदे गोला-बारूद में धमाका हो गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोवयच ने कहा कि रूस के काला सागर बेड़े के साथ एक आश्चर्यजनक घटना हुई है। रूस का मोस्कवा युद्धपोत 600 फुट लंबा और 12500 टन का गाइडेड मिसाइल क्रूजर है। इसे सबसे पहले साल 1979 में लॉन्च किया गया था। ओलेक्सी ने कहा, ‘यह बहुत तेजी से जल रहा है। समुद्र में तूफानी मौसम होने की वजह से यह अभी पता नहीं चल पाया है कि उन्हें मदद मिल पाएगी या नहीं। इस युद्धपोत पर चालक दल के 510 सदस्य थे।’