Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी हमले का Video जारी कर दिया जवाब, कहा- ‘हम सब कीव में देश की रक्षा के लिए डटे हैं’
रूस के लगातार हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव में हालात बहुत खराब हैं। रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव चारों तरफ से घेर लिया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो सेना और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ रूसी आक्रमण के खिलाफ कीव की रक्षा करने का संकल्प लेते दिख रहे हैं।
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन कीव से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन कीव से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है, ”हम सब, हमारी सेना, सारे अधिकारी और नागरिक देश की रक्षा के लिए कीव में डटे हैं और डटे रहेंगे।” खास बात ये है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने यह वीडियो खुद जारी किया है। कीव शहर से वीडियो जारी करने का मकसद रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन से भागने की अफवाहों को शांत करना था।
हम पीछे नहीं हटेंगे
इस वीडियो में राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की कह रहे हैं, ”हम सब यहां हैं। हमारी सेना यहां है। समाज में नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं, और यह इसी तरह रहेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।” इस वीडियो में ज़ेलेंस्की अपने प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ, अन्य वरिष्ठ सहयोगी के साथ प्रेसीडेंसी भवन के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं।