छपरा में मेयर उपचुनाव के परिणाम ने चौंकाया, लालू यादव और तेज प्रताप ने अलग-अलग कैंडिडेट का किया था समर्थन
छपरा मेयर उपचुनाव में 38.22 फीसद ही मतदान हुआ है. इस मतदान में लक्ष्मी नारायण गुप्ता जीते हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
छपरा नगर निगम चुनाव (Chhapra Municipal Corporation Election) में कुल 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे. सोमवार को 45 वार्डों के 196 मतदान केद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. 22 जनवरी को मतदान के बाद हार जीत को लेकर पूरे शहर में खूब शहर होती रही. छपरा के जिला स्कूल में 28 टेबलों पर लगातार मंगलवार की सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी गई थी. मेयर के उप चुनाव में मतगणना का प्रतिशत कम रहा, लेकिन उपचुनाव में 38.22 फीसद ही मतदान हुआ.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अलग-अलग उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा था, लेकिन दोनों उम्मीदवार चुनाव हार गए. मेयर पद के चुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता जीते हैं.