स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया रेखा रानी नें भजनपुरा में
* सैकड़ों लोगो नें करायी स्वास्थ्य की जांच
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा के तहत भजनपुरा वार्ड में निगम पार्षद रेखा रानी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया । इसमें लोगो को खून की जांच,आंखों की जांच, दांतो की जांच, हड्डियो का जोडो की जांच व एच आई वी की जांच का लाभ प्राप्त हुआ। साथ ही रक्तदान शिविर मे भी लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शार्प साइट द्वारा 85 लोगों की आंखो की फ्री जांच की गई। रक्तदान फ्रीडम ब्लड सेंटर द्वारा लगाए शिविर में 21 लोगो ने रक्तदान किया । बायो सिटी लैब द्वारा 40 लोगो ने खून की जांच करवाई। क्लोव डेंटल द्वारा 36 लोगों के दांतों की जांच की गई।
माँ शारदे फिजियोथेरेपी सेंटर द्वारा 32 लोगो की हड्डियों की जांच की गई। जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल के सहयोग से जागृति युवा मंच द्वारा 64 लोगों की एच आई की जांच की गई। रेखा रानी ने बताया कि समय समय पर हमें अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराते रहना चाहिए। ताकि समय पर बीमारियों का इलाज हो सके। इसलिए हम लोग अपने क्षेत्र में लगातार अलग-2 स्थानो पर जांच शिविर का आयोजन करते रहते है। सभी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी लोगो से अनुरोध करती हूँ कि अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखे समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहे। और रक्तदान करने वाले सभी लोगों का विशेष आभार व्यक्त करती हूँ क्योकि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान करने वाले सभी लोगो को सर्टिफिकेट के साथ ही एक हेलमेट और मिल्टन वाटर बॉटल भी प्रदान की गई। 20 से अधिक लोगो का मेडिकल स्टाफ और हमारे कार्यालय के स्टाफ के द्वारा कैम्प सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, सभी का आभार व्यक्त करती हूं। इस मौके पर बिजेन्द्र प्रधान, वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर और कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने कैम्प की सराहना की और आए हुए सभी लोगो ने भी स्वास्थ्य जांच कैम्प आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
प्रेम पाल ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बडा धन है और हम अपनी निगम पार्षद रेखा रानी का धन्यवाद करते है जो अपने क्षेत्र के लोगो का हमेशा ध्यान रखती है और सभी सुविधाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करती है |