आतिशी के साथ रेखा रानी भी पहुंची बाढ़ पीड़ितों से मिलने शिविर में
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर आज कैबिनेट मंत्री आतिशी जी ने ग्राउंड जीरो पर बाढ़ पीड़ितों की सेवा के क्रम को जारी रखते हुए सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी चौक मे बाढ़ पीड़ित रिलीफ कैंप का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात की। भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी, बिजेन्द्र प्रधान भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
कैंप मे रह रहे लोगो ने बताया कि खाने पीने का, दवाई आदि इंतज़ाम ठीक है। रेखा रानी ने बताया कि सिग्नेचर ब्रिज और पुराना गांव हमारे वार्ड मे आता है, पहले दिन से ही हम प्रशासन और अपनी टीम के साथ युद्धस्तर पर राहत कार्य मे लगे है। आज यहां आतिशी सभी अधिकारीगण के साथ दौरा करने आई है। आतिशी ने अफसरों को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये और स्कूलो मे बने कैम्पों मे लोगो को स्थानांतरित करने की अपील की। सुशील भारद्वाज, एडवोकेट सचिन, मदन जाटव, मुकेश, शिवम और कई साथी साथ मे रहे। इसके बाद हम पुराने गढी मेंडू गांव मे जाकर लोगो से मिले। यहां पानी पूरी तरह उतर चुका है। और धीरे धीरे लोग गांव मे लौटकर आ रहे है।