शिव भक्तो के सम्मान में रेखा गुप्ता मैदान में
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली, दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता के हित में लगभग रोजाना ही कोई ना कोई अच्छा निर्णय ले रही है, यह कहना है नवीन शाहदरा जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह का, जिन्होंने कहा कि कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की सेवा हेतु शिविरों के लिए सुविधाओं और वित्तीय सहायता की घोषणा एक ऐतिहासिक कदम है जिससे लाखों शिवभक्त खुश हैं और रेखा गुप्ता सरकार को आशीर्वाद दे रहे हैं, उन्होंने बताया कि वह स्वयं लंबे समय से जी.टी. रोड शाहदरा पर कांवड़ शिविर चला रहे हैं और उन्हें ज्ञात है कि शिव भक्तों और शिविर संचालकों को क्या कठिनाइयां आती हैं, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार के इस निर्णय से काफी समस्याओं का समाधान होगा, उल्लेखनीय है कि सरकार अब कांवड़ सेवा समितियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक की सहायता देगी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वह चाहती हैं कि दिल्ली में कांवड़ियों को एक पत्थर तक न चुभे, यह निर्णय दिल्ली कैबिनेट की बैठक में लिया गया, दर्शन सिंह ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार को शिव भक्तों की चिंता है, सरकार कांवड़ समितियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत चार श्रेणियों में बांटकर सीधा पैसा उनके खातों में भेजेगी जिससे भाग-दौड़ और फंड की कमी की समस्या नहीं रहेगी, 50% राशि पहले और शेष खर्च का ब्यौरा देने के बाद दी जाएगी, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सेवा के नाम पर भ्रष्टाचार किया और टेंडर कुछ ही लोगों को दिए गए, अब नई सरकार सभी कांवड़ समितियों को डीबीटी के जरिए फंड देगी, लंबे समय से बेहतर सुविधाओं की मांग पर अब शिविरों को मुफ्त बिजली, मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, 1200 यूनिट बिजली, सभी अनुमतियां सिंगल विंडो से, और बिना किसी ठेके के सीधी फंडिंग मिलेगी जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।



