शरद पवार पर भड़के राज ठाकरे, ‘महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति…’

0
20

शरद पवार गुट ने दिया राज ठाकरे को ऑफर, कहा- थोड़ा सोचें... बीजेपी को जरूरत  है, इसलिए अहमियत दे रही - Sharad Pawar group gave offer to Raj Thackeray  said think a

 

शरद पवार पर भड़के राज ठाकरे, ‘महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति…’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी (SP) प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति और जाति भेद की शुरुआत की.

महाराष्ट्र में बदलापुर की घटना को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी (SP) के अध्यक्ष शरद पवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति की शुरुआत शरद पवार ने की है.

नागपुर में प्रेस को संबोधित करते हुए मनसे अध्यक्ष ने कहा, ”महाराष्ट्र में शरद पवार ने जाति भेद की शुरुआत की. बदलापुर का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, सख्त कानून बनना चाहिए.”

MNS प्रमुख ने आगे कहा, ”दिल्ली के निर्भया कांड के आरोपियों को सजा मिलने में कितने साल लगे? ये घटनाएं तो आज बंद बुलाने वालों (MVA) के समय भी हो रही थीं. वे आज भी हो रहे हैं. आज मीडिया में एक के बाद एक सामने आ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं के पीछे क्या कोई राजनीति है?

उन्होंने आगे सवाल किया, ”इसके पीछे चुनाव के नजदीक आने के चलते सरकार को बदनाम करने का कोई कारण है? मैंने आपको लॉकडाउन काल के दौरान का आंकड़ा बताया था जब उद्धव ठाकरे सरकार में थे.” विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”इस बार महाराष्ट्र में नवनिर्माण सेना 200 से 225 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.”

शरद पवार ने क्या कहा?

एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार (24 अगस्त) को कहा, ”बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है. पवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह भूल गई है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है.”

पुणे में मौन प्रदर्शन में शामिल हुए पवार ने कहा, ”अगर सरकार सोचती है कि विपक्ष बदलापुर की घटना पर राजनीति कर रहा है तो वह असंवेदनशील है. छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे.”

बता दें कि ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में एक सफाईकर्मी ने दो बच्चियों का कथित यौन शोषण किया था, जिसके विरोध में मंगलवार को वहां बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here