केजरीवाल के घर उपद्रव मामले में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी, सभी आरोपी फोन बंद करके फरार

0
235
केजरीवाल के घर उपद्रव मामले में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी, सभी आरोपी फोन बंद करके फरार
केजरीवाल के घर उपद्रव मामले में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी, सभी आरोपी फोन बंद करके फरार

केजरीवाल के घर उपद्रव मामले में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी, सभी आरोपी फोन बंद करके फरार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उपद्रव की जांच में जुटी सिविल लाइंस थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अबतक दर्जनभर स्थानों पर आरोपियों की तलाश में दबिश दी है।

किसी अन्य संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है

हालांकि, दो दिन पहले पकड़े गए आरोपियों के अलावा अभी किसी अन्य संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सभी आरोपी फोन बंद करके फरार हैं। पुलिस का कहना है कि छह टीमों को जांच में लगाया गया है। पुलिस ने अब तक जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे हुई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी जांच के आधार पर 16 लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई है।

इन सभी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं

इन सभी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं। इसमें से ज्यादातर के फोन की लोकेशन घटनास्थल के आसपास की मिली है। इस आधार पर पुलिस इन संदिग्धों से पूछताछ कर पता लगाना चाहती है कि उनका इलाके में आने का मकसद क्या था? वे भी हमले में शामिल थे या उनका होना इत्तेफाक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here