झारखंड में रोका गया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, ATC से नहीं मिली उड़ान भरने की मंजूरी

0
10
झारखंड
झारखंड में रोका गया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, ATC से नहीं मिली उड़ान भरने की मंजूरी

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई. राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को महागामा में रोका गया है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल के हेलिकॉप्टर को करीब पौने घंटे तक रोका गया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. उनकी चकाई में जनसभा है. इसी वजह से राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली.

 

राहुल गांधी ने झारखंड में क्या कहा?

गोड्डा के मेहरमा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,  “नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं. जो अरबपति कहते हैं- नरेंद्र मोदी वही करते हैं. मोदी जी ने गरीबों का पैसा छीनकर, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है. महाराष्ट्र में धारावी की 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन भी अडानी को सौंपी जा रही है. सच्चाई ये है कि- महाराष्ट्र में हमारी सरकार को जमीन हथियाने के लिए ही गिराया गया है.”

राहुल गांधी ने कहा, “हमारे सामने विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी के लोग और INDIA गठबंधन संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं BJP-RSS, अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी कहते हैं- राहुल गांधी ‘लाल किताब’ दिखा रहा है. मोदी जी, इस किताब का रंग जरूरी नहीं है, इसमें जो लिखा है, वो जरूरी है. अगर आपने इसे पढ़ा होता, तो आप लोगों में नफरत नहीं फैलाते, सबको एक दूसरे से नहीं लड़ाते. हमारे संविधान में भारत की आत्मा है,  देश का इतिहास है,  दलितों का सम्मान है,  पिछड़ों की भागीदारी है, किसानों-मजदूरों के सपने हैं फिर भी BJP-RSS के लोग इसे मिटाना चाहते हैं, लेकिन दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती.

झारखंड के लिए INDIA गठबंधन की 7 ‘गारंटी’

INDIA गठबंधन ने झारखंड के लिए आगामी चुनावों में सात गारंटी की घोषणा की है, जिनमें 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करना, सरना धर्म कोड को मान्यता देना, और महिलाओं को ₹2,500 की सम्मान राशि शामिल हैं. इसके अलावा, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए ST, SC, और OBC समुदायों के लिए क्रमशः 28%, 12% और 27% आरक्षण की गारंटी दी गई है. गठबंधन ने ₹450 में गैस सिलेंडर, हर व्यक्ति को 7 किलो राशन, 10 लाख नौकरियां, ₹15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने का वादा किया है. किसानों के लिए धान की MSP ₹3,200 करने और अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक वृद्धि का भी आश्वासन दिया गया है. गठबंधन का मानना है कि ये गारंटियां झारखंड के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक प्रगति के नए अवसर प्रदान करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here