राहुल गांधी ने सावरकर पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिखा दी इंदिरा गांधी की लिखी चिट्ठी

0
12
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सावरकर पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिखा दी इंदिरा गांधी की लिखी चिट्ठी

Rahul Gandhi Veer Savarkar remarks: शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे ने शनिवार (14 दिसंबर 2024) को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक चिट्ठी का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस चिट्ठी में इंदिरा गांधी ने कथित तौर पर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तारीफ की थी.

शिवसेना सांसद ने 1980 के एक चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर को “भारत का विलक्षण पुत्र” कहा था. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा, “क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? आपको उनके खिलाफ बोलने की आदत है. हमें सावरकर की तारीफ करने पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.”

श्रीकांत शिंदे की टिप्पणी का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, “मैंने एक बार इंदिरा गांधी जी से इस बारे में बात की थी. उन्होंने मुझे बताया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों से समझौता किया, एक पत्र लिखा और अंग्रेजों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि गांधी जी जेल गए और नेहरू जी जेल गए, लेकिन सावरकर ने माफी मांगी. यह उनका रुख था.”

किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की चिट्ठी

इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर जाकर पूर्व पीएम द्वारा सावरकर को लिखा गया पत्र पोस्ट किया. किरेन रिजिजू ने कहा, “यह दस्तावेज राहुल गांधी जी के लिए है क्योंकि उन्होंने लोकसभा में वीर सावरकर के बारे में गलत बयान दिया था.” इससे पहले दिन में, राहुल गांधी ने संसद में भाजपा की आलोचना करने के लिए विनायक दामोदर सावरकर की टिप्पणी का हवाला दिया कि “हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सावरकर संविधान को मनुस्मृति से बदलने की वकालत करते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here