भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने आज महिला एकल फाइनल में चीन की Wang Zhi Yi पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 की चैंपियन बानी। सिंधु ने फाइनल में दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी जी यी वांग को फाइनल मैच में 21-9, 11-21 और 21-15 से हराया। ये इस सीजन का उनका तीसरा खिताब है। 2 बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु करीब 4 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने इस साल मार्च में स्विस ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की निचली रैंकिंग पर काबिज साएना कावाकामी पर 32 मिनट में 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की थी।
तीसरे सेट में सिंधु ने दिखाया शानदार खेल
बात अगर आज के मुकाबले की करे तो सिंधु ने शानदार अंदाज में आगाज किया था, पहले सेट में उन्होंने 21-9 के बड़े अंतर से Wang Zhi Yi को मात दी थी, मगर दूसरे सेट में Wang Zhi Yi ने शानदार वापसी करते हुए सिंधु को 11-21 से हराया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, मगर इस अहम मुकाबले के खत्म होते होते सिंधु ने Wang Zhi Yi पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। 2-3 से पिछड़ने के बाद भारतीय स्टार ने वापसी की और 4-3 से बढ़त हासिल की। इसके बाद 9- 6 की बढ़त को सिंधु ने देखते ही देखते 11- 6 कर लिया और 5 अंकों की मजबूत बढ़त ले ली। लेकिन इसके बाद वांग ने लगातार 2 अंक हासिल करके इस अंतर को कम किया और एक समय सिंधु की बढ़त 12- 10 ही रह गई। बढ़त कम होते देख सिंधु ने और आक्रामक रवैया अपनाया और मजबूत स्मैश लगाया और 4 अंक की बढ़त हासिल की। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को दबाव बनाकर गलती करने पर मजबूर किया और और फाइनल सेट 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
And the champ brings good news for India 🇮🇳 and makes us proud once again !@Pvsindhu1 defeats China’s Wang Zhi Yi to clinch her maiden #SingaporeOpen2022 !
Super Congratulations #PVSindhu !
Great game 🏸!
You inspire millions !#badminton pic.twitter.com/Ypub2K1w44— Pawan Dubey (@Pawanwithyou) July 17, 2022