Puspa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल को लेकर फैंस के बीच में काफी एक्साइटमेंट है. धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च और गानों के रिलीज के बाद इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आ रही है, मेकर्स ने हाल ही में एडिटिंग रूम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निर्देशक सुकुमार फिल्म के आखिरी एडिटिंग प्रोसेस को पूरा करते नजर आ रहे हैं.
5 दिसंबर को रिलीज होगी अल्लू अर्जुन
मेकर्स ने इन तस्वीरों के साथ एक कैप्शन में लिखा है- ‘सब कुछ तैयार और लॉक. डायरेक्टर सुकुमार का विजन आपको कायल कर देगा. भारत की सबसे बड़ी फिल्म देने वाली है आपको एक शानदार अनुभव. दुनियाभर में रिलीज़ 5 दिसंबर को #Pushpa2TheRule #Pushpa2TheRuleOnDec5th.
बता दें कि पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन अपने चर्चित किरदार पुष्पा राज के रूप में लौट रहे हैं. रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली की भूमिका निभाएंगी. वो अल्लू अर्जुन की पत्नी के रोल में होंगी. फहद फासिल पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत के रोल में होंगे. वो पुष्पा के दुश्मन के रोल में होंगे.
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2: द रूल को मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत टी-सीरीज पर जारी होगा. इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला ने आइटम नंबर ‘किसिक’ किया है. उनका ये आइटम नंबर रिलीज होग गया है. हालांकि, उनके इस आइटम नंबर को फैंस ने समांथा के डांस नंबर से कम पसंद किया है.
श्रीलीला ने किया आइटम नंबर
फिल्म के पहले पार्ट में समांथा ने आइटम नंबर किया था. उस सॉन्ग के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये फीस ली थी. वहीं खबरें थीं कि सेकंड पार्ट में आइटम नंबर के लिए श्रीलीला ने 2 करोड़ फीस ली है. हालांकि, श्रीलीला का कहना है कि उनकी फीस को लेकर प्रोड्यूसर्स से अभी तक कोई बात ही नहीं हुई है.