अयोध्या से आये पूजित अक्षित वितरित किये श्याम सुंदर अग्रवाल नें टीम के साथ

0
74

अयोध्या से आये पूजित अक्षित वितरित किये श्याम सुंदर अग्रवाल नें टीम के साथ

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़  ) : पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल एवम निगम पार्षद नीमा भगत ने बेवर्ली हिल्स एवम मयूर ध्वज सोसायटी गीता कॉलोनी में 504 परिवारों को अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ अयोध्या के मंदिर का चित्र भी वितरित किया। अक्षत वितरण करने वाली टोली ढोलक,मंजीरे बजाते हुए मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे,राम आयेंगे,राम आयेंगे भजन गाते हुए घर घर में दस्तक दे रहे थे।

सभी परिवारों को बताया गया 22 जनवरी को होने वाले रामोत्सव समारोह को धूम धाम से मनाए अपने घरों के मंदिर में इन अक्षतो से पूजा करे पास के मंदिरों में चल रहे कीर्तन में शामिल हो अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा किए जाने वाले भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जरूर देखे 22 जनवरी 2024 ऐतिहासिक दीपावली होने वाली है हमे यह दीपावली धूम धाम से मनानी चाहिए अपने अपने घरों में दीप जलाए,रोशनी करे पठाखे चलाए।

कार्यक्रम में बेवर्ली हिल्स सोसायटी के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल,आरएसएस के नगर कार्यवाह रंजन , आशीश, एस एन खुराना,अनुपम जैन,हनुमान प्रसाद गौरव आहूजा, गीता कॉलोनी युवा मोर्चा अध्यक्ष यश गुलाटी भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here