आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी, वनराज और अनु की इस वजह से होगी लड़ाई

0
36

Anupama Spoiler Alert: कैंटीन कॉन्ट्रैक्ट का सच जानकर हैरान रह जाएगी  अनुपमा, अब आएगा ये ट्विस्ट | Anupama Spoiler alert in hindi Rakshabandhan  special vanraj reached Goenka house - Hindi Oneindia

 

आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी, वनराज और अनु की इस वजह से होगी लड़ाई

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु फिर से मुसीबत में पड़ जाएगी क्योंकि वनराज ने उसके खिलाफ प्लान बनाया हैं. साथ ही अब आध्या अनु और अनुज को अपनी लाइफ में वापस चाहती है.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ की कहानी में कुछ बड़े मोड़ देखने को मिल रहे है. हाल ही के एपिसोड में हमने देखा है कि अनु, अनुज के मेंटल हेल्थ के बारे में जानकर हैरान रह गई थी. उसे विश्वास नहीं होता कि आध्या अब नहीं रही और अनुज को समझाती है है कि वह उनकी बेटी को वापस ले आएगी. अंकुश और बरखा ने अनुज की जमीन-जायदाद छीन ली और अनु ने उनसे सब कुछ वापस पाने का फैसला किया. वह ये पता लगाने का फैसला करती है कि आध्या कहां है और इसलिए वह यशदीप और देविका की मदद लेती है.

आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी

हालांकि हम देखते हैं कि आध्या जिंदा है और अब एक साइको लेडी के साथ फंस गई है. अनु उसे ढूंढने के लिए स्ट्रगल कर रही है. अनुज और अनु ने भी उसे एक मंदिर में पाया लेकिन वह उस लेडी के साथ चली गई जो आध्या को हमेशा अपने कमरे में बंद रखती थी. वह किसी को भी आध्या को देखने या छूने नहीं देती. दूसरी ओर, हमने देखा कि वनराज अमीर हो गया है लेकिन अब और ज्यादा घमंडी है. उसका मानना है कि गरीब लोग किसी काम के नहीं होते और इसलिए वह अनु के आशा भवन के लोगों को ताना मारता रहता है और अपने परिवार को उनसे दूर रखने की कोशिश करता है.

वनराज भी आशा भवन को बेचने के पीछे है क्योंकि वह अनु को दिखाना चाहता है कि वह कुछ भी नहीं है. वनराज की भतीजी मीनू एमबीबीएस पूरी करने के बाद भारत आई थी. राजन शाही के टीवी शो ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि इतनी सारी घटनाओं के बाद मीनू को सागर से प्यार हो गया है. हालांकि सागर उसे उससे दूर रहने के लिए कहेगा. वह उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करेगा लेकिन मीनू उसे बताएगी कि वह उसे पसंद करती है.

वनराज और अनु के बीच होगा घमासान

सागर भी उससे प्यार करता है लेकिन उसे नहीं बताएगा क्योंकि वह जानता है कि वनराज उन्हें कभी एक साथ नहीं रहने देगा. वहीं हम देखेंगे कि वनराज को मीनू और सागर के बारे में पता चल जाएगा और इसलिए वह इस बात के लिए अनु से खूब लड़ेगा. वह अनु को दुख पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द आशा भवन को बेचने का फैसला करेगा. दूसरी ओर हम देखेंगे कि आध्या को स्ट्रगल करना पड़ेगा क्योंकि एक साइको लेडी उसे परेशान करती है. वह सोचती है कि अनु और अनुज उसे जल्द ही ढूंढ लें और अपने साथ वापस ले जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here