देश में जारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू : दीपक गाबा

0
163
दीपक गाबा
देश में जारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू : दीपक गाबा

देश में जारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू : दीपक गाबा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दो माह पहले हरियाणा और आज घोषित महाराष्ट्र तथा राज्यों के उप चुनावों में देश की जनता नें भाजपा को जो जनादेश दिया है उससे ये साबित हो गया है देश की जनता भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में यकीन करती है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का |

दीपक गाबा कहते है लोकसभा चुनावों में कांग्रेस गठबंधन नें महाराष्ट्र में मामूली बढत क्या ले ली थी कि घमंड से चूर हो गई जिसका नतीजा यह हुआ कि महाराष्ट्र की जनता नें भाजपा गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई | दीपक गाबा कहते हैं पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और होम मिनिस्टर अमित शाह जी के कुशल नेत्रत्व में भाजपा निरंतर आगे बढ़ रही है |

दीपक गाबा कहते है महारष्ट्र की जनता नें पिछले तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए भाजपा गठ्बन्धन को जीत दिलाई है से साबित होता है देश की जनता के बीच
मोदी जी का जादू बरकरार है | दीपक गाबा कहते हैं लोग कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों की असलियत पहचान चुके हैं | लोग विकास चाहते हैं ,सुशासन चाहते हैं ,जबकि विपक्ष खासतौर से कांग्रेस केवल तुष्टीकरण की राजन्ती करती है | लेकिन इन चुनाव परिणामों नें कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष को आईना दिखा दिया है | दीपक गाबा कहते हैं भाजपा का विजय रथ जारी है और भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी भले ही अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी गठ्बन्धन के तहत चुनाव लड़े जो हाल महाराष्ट्र में गठ्बन्धन का हुआ है वही हाल दिल्ली में होने वाला है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here