असम्भव को सम्भव कर दिखाया 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें : पुनीत शर्मा
81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है अन्न योजना के तहत
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली ,देश में सुशासन के 11 वर्ष पूरे हो चुके है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम्भव को सम्भव में बदल कर दिखाया है | यह कहना है शाहदरा उतरी क्षेत्र वार्ड समिति के चेयरमैन पुनीत शर्मा का | पुनीत शर्मा कहते है अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर का निर्माण इस दौरान सबसे बड़ी उपलब्धि है तो काश्मीर से धारा 370 का हटना भी एक बड़ी उपलब्धि है |
पुनीत शर्मा कहते हैं इन 11 साल के कार्यकाल में सौ से अधिक ऐसे योजनायें बनी जिनसे करोड़ो देशवासियों को लाभ पहुंचा | उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश ने जितनी तेज़ी से परिवर्तन की ओर कदम बढ़ाए हैं, वह आज़ादी के बाद किसी भी दशक में नहीं हुआ | उन्होंने विशेष रूप से गरीब कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, डिजिटल क्रांति, अधोसंरचना विकास और भारत की वैश्विक छवि में आए बदलाव को रेखांकित किया।उज्ज्वला योजना के तहत 10.3 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक ग़रीबों को पक्का मकान बनाकर दिया गया। जन धन योजना का लाभ उठाते हुए क़रीब 55 करोड़ लोगों ने जीरो बैलेंस पर बचत बैंक खाता खोला। पीएम मुद्रा और स्टैंड अप योजना के तहत बिना गारंटी के छोटे व्यवसायों और पहली पीढ़ी के उद्यमियों को सस्ती दर पर कर्ज उपलब्ध कराया गया।
पुनीत शर्मा ने जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, सड़क और रेल नेटवर्क विस्तार, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी दर्जनों योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि यह सिर्फ घोषणाएं नहीं रहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर करोड़ों भारतीयों के जीवन में ठोस बदलाव आया है हैं। पुनीत शर्मा कहते हैं भारत ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का जिस तरह आत्मनिर्भर दृष्टिकोण से सामना किया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का उदाहरण है। हाल ही में भारतीय सेना द्वारा संचालित “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए पुनीत शर्मा ने राष्ट्रीय सुरक्षा, सामरिक योजना और सरकार की इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल एक सैन्य उपलब्धि है, बल्कि देशवासियों के मन में गर्व, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना को भी सशक्त करता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत अब केवल एक राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रेरणा बन चुका है, जो वैश्विक मंचों पर नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है, विशेषकर सफल जी 20 अध्यक्षता इसका उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 11 वर्षों में वह कर दिखाया है जो वर्षों से सिर्फ फाइलों में अटका हुआ था। राम मंदिर निर्माण से लेकर आर्टिकल 370 हटाने तक, जो कभी असंभव माना गया, उसे संभव बनाया गया है।
पुनीत शर्मा कहते हैं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार
द्वारा कुल मिलाकर बीते ग्यारह वर्षों में तमाम कल्याणकारी योजनाओं को लान्च और कार्यान्वित किया गया हैं लेकिन उनमें से कई प्रमुख ऐतिहासिक योजनाएं हैं जिनसे करोड़ों परिवारों को पहली बार सबसे जरूरी बुनियादी सुविधाएं मिली हैं। इसलिए इन्होंने आमजन के जीवन की तस्वीर बदलने का अहम कार्य भी किया। ये आंकड़े गवाह है कि सरकार ग़रीबों के लिए बड़ा सोचती है।