फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस वक्त देश में खूब सुर्खियां बटोर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म की तारीफ करते दिखें. पीएम ने कहा कि एक लंबे समय तक जिस सच को छुपाने की कोशिश की उसे सामने लाया जा रहा है, जो लोग सच छुपाने की कोशिश करते थे वो आज विरोध कर रहे हैं. इन दिनों The Kashmir Files फिल्म की चर्चा हो रही है, जो लोग फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो बौखलाए हुए हैं। एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है।
लता मंगेशकर के सम्मान में दो मिनट का मौन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक की शुरुआत में महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। लता मंगेशकर का छह फरवरी को निधन हो गया था। इसके अतिरिक्त बैठक में हिजाब विवाद के दौरान मारे गए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को और यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा को श्रद्धांजलि दी गई।