PM Modi Rozgar Mela: ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची हमारी पहचान’: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर साधा निशाना

0
27

PM Modi Rozgar Mela: ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची हमारी पहचान’: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। पीएम मोदी ने इस दौरान ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ की नीति को दोहराते हुए विपक्ष पर तीखा तंज भी कसा और सरकार की पारदर्शिता व योग्यता आधारित नियुक्तियों को केंद्र में रखते हुए इसे नए भारत की पहचान बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि रोजगार मेला के माध्यम से लाखों युवाओं को बिना किसी सिफारिश और बिना किसी लेन-देन के नौकरी मिले। ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ आज हमारी पहचान बन गई है।” उन्होंने दावा किया कि इस अभियान के तहत अब तक लाखों युवाओं को सरकारी विभागों में स्थायी रोजगार मिल चुका है और ये युवा देश के विकास में राष्ट्रसेवक की भूमिका निभा रहे हैं।

राष्ट्रसेवा ही ध्येय

प्रधानमंत्री ने नियुक्त हुए युवाओं से कहा कि विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, मगर सबका लक्ष्य राष्ट्रसेवा होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हर युवा साथी को याद रखना चाहिए कि नागरिक प्रथम — यही मंत्र आपकी सेवा की दिशा तय करेगा।”

रोजगार के नए आयाम: योजना और स्कीम

इस मौके पर पीएम मोदी ने हाल ही में स्वीकृत Employment Linked Incentive Scheme की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाते हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

“पहली सैलरी पर सरकार भी योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने ₹1 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया है। यह स्कीम करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करने में मदद करेगी।”

भारत की युवा शक्ति का वैश्विक प्रभाव

प्रधानमंत्री ने हाल ही में सम्पन्न अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हर देश में भारत की युवा शक्ति की सराहना सुनी। उन्होंने कहा कि डिफेंस, फार्मा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, और रेयर अर्थ मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में हुए समझौतों से आने वाले वर्षों में भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार और अवसर प्राप्त होंगे।

“जिन-जिन देशों में मैं गया, वहां भारत की मेहनती युवा पीढ़ी की तारीफ होती रही। ये गर्व का विषय है कि आज भारतीय युवा वैश्विक स्तर पर अपनी छवि और योग्यता के बल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।”

सरकार की स्पष्ट नीति और ईमानदारी पर जोर

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया, पारदर्शिता और योग्यता आधारित रोजगार प्रणाली आज देश को नई दिशा दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार रोजगार और राष्ट्रसेवा के इस पवित्र अभियान को आगे भी पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ जारी रखेगी।

यह रोजगार मेला न सिर्फ नौकरी देने की प्रक्रिया का हिस्सा है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है जो हर युवा को एक स्वाभिमानी नागरिक बनाने की दिशा में बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here