19 यात्रियों को ले जा रहा विमान नेपाल में लापता, 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी थे सवार

0
213
Handout image shows a Tara Air DHC-6 Twin Otter, tail number 9N-AET, in Simikot, Nepal December 1, 2021. Picture taken December 1, 2021. Madhu Thapa/Handout via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE HAS BEEN SUPPLIED BY A THIRD PARTY. NO RESALES. NO ARCHIVES. MANDATORY CREDIT. THIS PICTURE WAS PROCESSED BY REUTERS TO ENHANCE QUALITY. AN UNPROCESSED VERSION HAS BEEN PROVIDED SEPARATELY.

19 यात्रियों को ले जा रहा नेपाल में तारा एयर का एक विमान का संपर्क एयरपोर्ट से टूट गया है। इसमें 19 यात्री सवार थे और साथ ही विमान में तीन क्रू मेंबर्स भी थे। लापता हुए तारा एयर के इस विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे जबकि बाकी सभी यात्री नेपाल क्व रहने वाले थे। नेपाल के एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने बताया कि मिनिस्ट्री ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो प्राइवेट हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।” वहीं, तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here