मेरे द्वारा कराए जा रहे कामों से खुश है जनता : एस.के.बग्गा 

0
40
मेरे द्वारा कराए जा रहे कामों से खुश है जनता : एस.के.बग्गा 
मेरे द्वारा कराए जा रहे कामों से खुश है जनता : एस.के.बग्गा 

मेरे द्वारा कराए जा रहे कामों से खुश है जनता : एस.के.बग्गा 
नई दिल्ली  ( सी.पी.एन.न्यूज़ ):मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझे 15 करोड़ रुपए का फंड दिया है, जिसका टेंडर भी पास हो गया है और जून के महीने से इसका काम भी शुरू हो जाएगा, जी हां ऐसा कहना है कृष्णा नगर विधानसभा से विधायक एस के बग्गा का।  बातचीत में  एस के बग्गा नें बताया  उन्होंने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में अपने क्षेत्र की जनता के लिए क्या कुछ किया।  एस के बग्गा ने  बताया की जब मैं विधायक बना
उस समय मेरे क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ज्यादा ख़राब थी, 15 वर्षों से मेरे क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हुआ था, मेरे 8 वर्षों के कार्यकाल में मैंने अपने क्षेत्र कृष्णा नगर में सड़के बनवाई, सीवर का काम करवाया, पानी के कनेक्शन मुफ्त लगवाए गए, लाइटें लगवाई गई, मेरे क्षेत्र  में जो जो कमियां थी मैंने उन सभी कमियों को दूर किया और आज आलम यह है की मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे खुश है, मेरे काम से संतुष्ट है और एक जनता का सेवक होने के नाते इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए होगा की मेरे क्षेत्र की जनता मेरे द्वारा किए गए कार्यों से प्रसन्न है।

एस के बग्गा ने आगे बताया की मैं सुबह 8:30 बजे अपने कार्यालय पर पहुंच जाता हूं और जनता की सेवा के लिए 4 बजे तक मेरा स्टाफ कार्यालय पर बैठता है। मैं समय समय पर लगातार अपने क्षेत्र के एक एक वार्ड का, एक एक गली का जायजा लेता हूं, लोगों से मिलता हूं और जनता को अगर कोई भी परेशानी हो तो उस परेशानी को दूर करता हूं और पूरा प्रयास करता हूं कि अपने क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास के कार्य करू और अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकूं। जब हमनें एस के बग्गा से आगे पूछा की अपने शेष 2 साल के कार्यकाल में मुख्यता किन किन कामों को करने की उनकी कोशिश रहेगी तो इस पर एस के बग्गा ने कहा की मैं निरंतर अपने क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य करवा रहा हूं, हर दूसरे दिन मैं नई सड़कों के बनने का मुहूर्त कर रहा हूं।

एस के बग्गा ने आगे बताया कि मैं दो अस्पतालों का चेयरमैन भी हूं, चाचा नेहरू अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल का, वहां से अगर मुझे रात को दो दो बजे भी फोन आते है तो मैं जाता हूं, मरीजों को भर्ती करवाता हूं, ध्यान रखता हूं की सभी मरीजों को सही व बेहतर इलाज मिले व दोनों ही अस्पतालों की सभी व्यवस्था का भी ध्यान रखता हूं। एस के बग्गा ने आगे बताया की मैं कई वर्षों से राजनीति में रहा हूं, आम आदमी पार्टी में आने से पहले मैं कांग्रेस में था, मैंने नि स्वार्थ जनता की सेवा की है, प्रोफेशन के तौर पर मैं एडवोकेट भी हूं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here