सड़कों व गलियों में घूमते आवारा कुत्तों से लोगो को जान का जोखिम : हरिकिशन जिंदल
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल का कहना है कि दिल्लीवासियों को सड़कों व गलियों में घूमते आवारा कुत्तों से जान का खतरा बना रहता है, लोग गली व मोहल्ले में निकलने से डरते है, पूरे दिन रोड व गलियों में कुत्तों के झुंड के झुंड घूमते रहते हैं लोग जब घरों से सुबह मॉर्निंग वाक पर जाते है और जब अपने काम पर निकलते या वापस आते है तो उनको पालतू व आवारा कुत्तों के काटने का डर बना रहता है, केजरीवाल जी जवाब दे उनको इस आतंक से कब छुटकारा मिलेगा ?
श्री जिन्दल ने कहा कि लोग शौकिया पालतू कुत्ते जैसी पिटबुल, लैब्राडोर, बुलडॉग, जर्मन शेफर्ड आदि खतरनाक कुत्ते पालते है और उनको लेकर पार्कों
या गलियों में घूमते हैं, वह खुले में शौच करते हैं जिससे पार्कों व रोड के ऊपर गंदगी फैलती है, और कई बार यह पालतू कुत्ते बच्चों व बडों पर हमला कर काट लेते है एैसे कई हादसे पहले हो चुके है और होने का खतरा बना रहता है |
केजरीवाल सरकार व दिल्ली नगर निगम आवारा कुत्तों व पशुओं से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, न तो कुत्तों की नसबंदी सही तरीके से
की जा रही है और न ही टीकाकरण की स्पष्ट नीति है जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को बहुत परेशानी हो रही है | श्री जिंदल नें सवाल किया है कि आवारा कुत्तों से निपटने के लिये केजरीवाल सरकार व दिल्ली नगर निगम के पास क्या प्लानिंग है ? श्री जिन्दल ने कहा कि जब तक कोई समाधान न निकले तब तक कुत्तों के लिये वार्ड वाईज बाडे (रोकने की जगह) बनाए जाये और निगम द्वारा पालतू कुत्तों को पालने के लिये लाइसेंस जारी करने के साथ उसको पालने की जिम्मेदारी तय की जाए |
श्री जिंदल नें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ.शैली ओबराय से पत्र लिखकर मांग की है कि आवारा कुत्तों व
पशुओं की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके |