पेयजल की बर्बादी पर पाबंदी लगाएगा जुर्माने का आदेश : रेखा रानी

0
47
पेयजल की बर्बादी पर पाबंदी लगाएगा जुर्माने का आदेश : रेखा रानी
पेयजल की बर्बादी पर पाबंदी लगाएगा जुर्माने का आदेश : रेखा रानी

पेयजल की बर्बादी पर पाबंदी लगाएगा जुर्माने का आदेश : रेखा रानी

* पेयजल को बर्बाद नहीं करना चाहिए

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,पेयजल बर्बाद करने वालों के ऊपर दो हजार रुपयों का जुर्माना लगाना दिल्ली सरकार का सही फैसला है और मैं दिल्ली सरकार के इस निर्देश
की सराहना करती हूं, ऐसा कहना है भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी का। जल सरंक्षण एवं दिल्ली में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी की वजह से पेयजल की बढ़ती मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश जिसमें जो भी कोई पेयजल की बर्बादी करता हुआ पाया गया उस पर दो हजार रुपयों का जुर्माना लगाया जाएगा की प्रशंसा करते हुए रेखा रानी ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह निर्देश काफी अच्छा है और यह निर्देश उन लोगों पर लगाम लगाएगा जो पेयजल की बर्बादी करते है।

रेखा रानी ने आगे कहा की दंड उसे ही मिलता है जो गलती करता है उसे नहीं जो सही कार्य करता है ठीक उसी तरह दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार दो हजार रुपए का जुर्माना उसी पर लगेगा जो पेयजल की बर्बादी करेगा और कोई भी जिम्मेदार नागरिक पेयजल की बर्बादी नहीं करेगा। रेखा रानी ने आगे कहा की दिल्ली सरकार के पेयजल बर्बाद करने पर दो हजार रुपए के जुर्माने वाले निर्देश का वो ही लोग विरोध कर रहे है जो गाड़ी धोने में या अनावश्यक कार्यों में पेयजल की बर्बादी करते है और अब उन्हें इसी बात से दिक्कत हो रही है की दिल्ली सरकार उन लोगों की पेयजल को अनावश्यक कार्यों में बर्बाद करने वाली गलत आदत पर दो हजार रुपयों का जुर्माना लगाएगी। रेखा रानी ने आगे कहा की एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें जल संरक्षण तो करना ही चाहिए, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें पेयजल को बर्बाद नहीं करना चाहिए ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को पेयजल की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here