पाकिस्तान ने चेस ओलिंपियाड से हटने का फैसला लिया है। दरअसल उसने यह फैसला कश्मीर से रिले टॉर्च के गुजरने के विरोध में लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रेडियो पाकिस्तान पर कहा कि भारत खेल प्रतियोगिता का राजनीतीकरण कर रहा है। मिली जानकारी के आनुसार, चेस में चोटी की टीम रूस और चीन इस बार इस ओलंपियाड में भाग नहीं ले रही है। जानकारी के लिए आपको बात दे कि आज से चेन्नई में 44वें चेस ओलिंपियाड शुरू हो रहे हैं। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शतरंज के सबसे बड़े टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड में कुल 188 देश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। यह ओलंपियाड 1927 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। वहीं इस बार भारत में यह पहली बार आयोजित हो रही है। जबकि समूचा एशिया 30 साल बाद इसकी मेजबानी करेगा। यह प्रतियोगिता 13 दिन चलेगी और 10 अगस्त को चैंपियन मिलने के बाद इसका समापन होगा। इसमें इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 188 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालांकि चेस के दिग्गज चीन और रूस इस बार टूर्नमेंट में नहीं शामिल हो रहे हैं। वहीं बात करें विश्व चैंपिनय विश्वनाथन आनंद की तो वह टीम इंडिया के मेंटर हैं इसलिए वह भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे।