AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने Z प्लस सुरक्षा से इनकार करने का मामला फिर से उठाया है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से दी गई Z प्लस सुरक्षा से इसलिए इनकार किया, क्योंकि अगर इस देश में मुस्कान जैसी मुस्लिम लड़कियों को खतरा है, तो असदुद्दीन ओवैसी भी खतरे में हैं। मालूम हो कि ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान गोली चलाई गई थी, जिसके बाद ओवैसी को गृह मंत्रालय ने Z+ सुरक्षा दी थी, जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।
संसद में कहा कि ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं
ओवैसी ने कहा, “आप मुझसे Z श्रेणी की सुरक्षा लेने के लिए कह रहे हैं क्योंकि मेरे जीवन को साफ तौर पर खतरा है। लेकिन मैंने संसद में कहा कि ओवैसी को Z श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसा करें कि सभी सुरक्षित रहें। ओवैसी को सुरक्षा देने का क्या मतलब है, अगर मुस्कान जैसी लड़की को परेशान किया जाता है? अगर मुस्कान को खतरा है तो असद को भी खतरा है।