दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 20% के करीब, बूस्टर डोज नहीं लेने वालों को खतरा ज्यादा

0
186

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है बताया जा रहा है कि बीते करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना अब तेजी से फैल रहा है। यहां ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस मिले हैं। हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि राजधानी में BA 2.75 के भी केस मिले हैं। यह काफी तेजी से संक्रमण फैलाते हैं। यह BA.5 ओमिक्रॉन के किसी भी वैरिएंट से सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला है। 16 अगस्त को कोरोना संक्रमण दर 19.20 फीसदी है, इससे पहले 20 जनवरी को संक्रमण दर 21.48 फीसदी थी, वहीं बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 4775 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 917 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में इस दौरान 1,566 मरीज ठीक हुए और तीन लोगों की मृत्यु भी हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामले 6,867 हैं।
इससे पहले कोरोना के मामलों में आए उछाल पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शहरवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”हम कोरोना के संक्रमण, लगातार हाई पॉजिटिविटी दर और दोबारा संक्रमित होने के मामलों में उछाल देख रहे हैं। हमें यह समझना जरूरी है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।” इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने लोग अन्य की अपेक्षा महामारी से ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती खुराक के टीकाकरण की गति बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों में टीके की एहतियाती खुराक लेने वाले लोग अन्य लोगों से अधिक सुरक्षित पाए गए हैं। अस्पताल में भर्ती संक्रमितों में 90 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने टीके की केवल दो खुराक ली हैं। वहीं, बूस्टर डोज ले चुके 10 फीसदी लोग ही कोरोना की चपेट में आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here