दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में NIA के छापे, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

0
83

दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में NIA के छापे, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

NIA raids in many states including Maharashtra, Rajasthan, Delhi, many  suspects detained - India TV Hindi

Breaking Desk | CPN NEWS

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई पर बैन के बावजूद अंदरखाने चल रही गतिविधियों पर लगाम लागने के लिए एनआईए की टीम आज महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में छापे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन से चार जगहों पर छापेमारी हो रही है। NIA की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाक़े में रहने वाले अब्दुल वाहिद शेख़ के घर पहुंची है।

शेख़ साल 2006 में हुए रेलवे ब्लास्ट मामले में एक आरोपी रह चुका है

शेख़ साल 2006 में हुए रेलवे ब्लास्ट मामले में एक आरोपी रह चुका है लेकिन ट्रायल के समय कोर्ट ने उसे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। दिल्ली में भी NIA का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां बल्लीमारान के हौजकाजी में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान में भी कल देर रात एनआईए की कई टीमों ने अचानक कई ठिकानों पर छापेमारी की ।

एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया

एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के टोंक, कोटा और गंगापुर सहित कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की सूचना हैृ। सुरक्षा के लिहाज से एनआईए टीमों ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है । कई संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल मामले को लेकर ठिकानों से मिले दस्तावेजों और आईटी गैजेट्स का खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here