यूपी के 8 जगहों पर NIA की छापेमारी, घोसी में सपा का चुनाव प्रचार कर लौटे नेता के घर भी पहुंची टीम

0
113
यूपी के 8 जगहों पर NIA की छापेमारी, घोसी में सपा का चुनाव प्रचार कर लौटे नेता के घर भी पहुंची टीम
यूपी के 8 जगहों पर NIA की छापेमारी, घोसी में सपा का चुनाव प्रचार कर लौटे नेता के घर भी पहुंची टीम

यूपी के 8 जगहों पर NIA की छापेमारी, घोसी में सपा का चुनाव प्रचार कर लौटे नेता के घर भी पहुंची टीम

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी समेत 8 जगहों पर NIA ने आज छापा मारा. बताया जा रहा है कि NIA की ये छापेमारी नक्सलियों को फंडिंग करने और उनको फिर से रिवाईव करने के मामले में हुई है. नक्सल गतिविधियों से जुड़े एक मामले की जांच को लेकर भी यह कार्रवाई की जा रही है. सुबह से ही NIA की अलग-अलग टीमें जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं.

इस बीच एक टीम देवरिया में जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर पहुंची. रामनाथ चौहान घोसी उपचुनाव में सपा का चुनाव प्रचार कर लौटे हैं. हालांकि, छापेमारी के वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे.

देवरिया के उमा नगर कस्बे में भी एनआईए की छापेमारी जारी है। वहां डॉ. रामनाथ चौहान के घर छापा पड़ा है। डॉ. चौहान जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह घोषी के उपचुनाव में सपा का प्रचार कर रहे थे। घर के अंदर परिवार के कई लोगों से एजेंसी पूछताछ कर रही है। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। रामनाथ पहले बीएसपी से भी जुड़े रहे हैं।

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एनआईए के अधिकारी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं। जिन स्थानों पर छापेमारी कई गई, वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। जहां-जहां एनआई की छापेमारी चल रही है, उसके आसपास के इलाके सील कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here