एनडीआरएफ अधिकारीयों नें निकाला तीन सौ से ज्यादा गायों को बाढ़ से : रोमेश गुप्ता
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बृहस्पतिवार 13 जुलाई को यमुना नदी में ज्यादा बाढ़ आने से गांधीनगर के पास यमुना पर बने हुए लोहे के पुल के पास एक गौशाला में लगभग 400 गाय पानी में फस गई जब एनडीआरएफ की टीम को पता लगा तो दो मोटर वोट के द्वारा लगभग 100 गाय और बच्चे उन्होंने पानी में से निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाया |
उक्त जानकारी गांधी नगर के पूर्व पार्षद रोमेश गुप्ता नें दी | रोमेश चंद गुप्ता नें बताया उसके बाद अंधेरा होते ही एनडीआरएफ की टीम ने काम करना बंद कर दिया क्योंकि गौशाला में और गौशाला तक जाकर पानी के रास्ते जाने में कोई भी लाइट का इंतजाम नहीं था रोमेश गुप्ता नें बताया एनडीआरएफ के आईजी नरेंद्र बुंदेला से जब मैंने बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि हम और टीम को लगाते हैं और रात को ही गायों को सुरक्षित स्थान पर भेजते हैं कमांडेंट ऑफिसर प्रवीण कुमार तिवारी और डिप्टी कमांडेंट ऑफिसर दीपक तलवार जी से भी गायों को बचाने के लिए बातचीत हुई एनडीआरफ के इन सभी अधिकारियों ने लगभग 300 गायों को और सुरक्षित स्थान में लाने के लिए आश्वासन दिया और कड़ी मेहनत कर गायों को निकाला गया |