छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया सीरियल आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी के दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने गश्त पर निकले जिला रिजर्व गार्ड के जवानों पर सीरियल आईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो सिपाही घायल हो गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमले को लेकर जानकारी दी है। नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि ये घटना कुरुस्नार थाना इलाके में सुबह करीब सवा नौ बजे हुई है।
नक्सलियों ने सिलसिलेवार विस्फोट किए
ये हमला उस वक्त हुआ जब डीआरजी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में सर्च अभियान के लिए निकली थी। उन्होंने बताया कि जब गश्ती दल राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित एक जंगल में घेराबंदी कर रहा था, तभी नक्सलियों ने सिलसिलेवार विस्फोट किए। धमाके में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए।
घायल जवानों की पहचान सनाउ वड्डे और रमाजी पोटाई के रूप में हुई है
घायल जवानों की पहचान सनाउ वड्डे और रमाजी पोटाई के रूप में हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी खतरे से बाहर है। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाएगा। अधिकारी ने कहा। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।