अमित मिश्रा ने नशा निरोधक दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

0
84

नशा निरोधक दिवस पर निकाली जागरूकता रैली : अमित मिश्रा 

सरस्वती  एजुकेशनल सोसाइटी ने समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वी दिल्ली जिलाधिकारी कार्यालय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को हरी झंडी दिखा कर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पुनीत पटेल ने रवाना किया । इस अवसर पर पुनीत पटेल  ने अपने संबोधन में उपस्थित युवाओं से अपील  की वह सब नशे से दूर रहे साथ साथ आस पास के लोगो को भी नशे से होने वाले नुकसानो के प्रति जागरूक करें।

नशीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम

जन मानस का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह नशीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम चलाये और नशा मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान दे। आज सभी लोगों से अपील करता हु की वह नशे के विरुद्ध अपनी आवाज उठाये क्योंकि आज हमारा समाज तेजी से नशे की और जा रहा है।  यदि समाज  ठान ले तो जल्द ही नशा मुक्त भारत अभियान का संकल्प पूरा हो सकेगा रैलीजिलाधिकारी कार्यालय से होती हुई किशन कुँज , जवाहर पार्क , रमेश पार्क , अंसार नगर , यमुना खादर होती हुई लक्ष्मी नगर थाने पर समाप्त हुई संस्था अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा पूर्वी दिल्ली में कोई भी बच्चा यदि नशे का शिकार होता है तो वह या उसका परिवार संस्था में संपर्क कर सकता है l

नशे से दूर करने का प्रयास

हम मुफ्त में बच्चे को मनोवैज्ञानिको की देख रेख में उसे नशे से दूर करने का प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि रैली के साथ साथ चित्रकला ,स्लोगन , नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न माध्यमों से भी संस्था नशे के खिलाफ जनसमुदाय में जागरूकता ला रही है। कार्यक्रम में लीना पूरी , अर्चना सिंह , अमन , सर्वेश नेहा आदि लोगो ने भी शिरकत की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here