Mr and Mrs Mahi Trailer Out : ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ बन छाए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, रिलीज हुआ फिल्म का शानदार ट्रेलर

0
55
Mr and Mrs Mahi Trailer Out : 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बन छाए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, रिलीज हुआ फिल्म का शानदार ट्रेलर
Mr and Mrs Mahi Trailer Out : 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बन छाए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर, रिलीज हुआ फिल्म का शानदार ट्रेलर

Mr and Mrs Mahi Trailer Out : राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों स्टार्स दूसरी बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. जाह्नवी और राजकुमार को दोबारा एक साथ देखने के लिए फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  फैंस को फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार था जो अब खत्म हो गया है.  आज यानी 12 मई को ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

रिलीज हुआ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर
2 मिनट 55 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी कमाल का है. ट्रेलर की शुरुआत जाह्नवी और राजकुमार की लव स्टोरी से होती हैं. दोनों की पहली मुलाकात और फिर शादी तक का सफर इस ट्रेलर में दिखाया है. इसके बाद कैसे राजकुमार अपने क्रिकेटर बनने के सपने को अपनी पत्नी माही से पूरा करवाएगा वो आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म में रोमांस के साथ ही काफी इमोशन भी हैं.

F

इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म  में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव क्रिकेटर बने हैं. ट्रेलर में दोनों की जोड़ी के बीच रोमांस देखने को मिला है. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है. बता दें कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी दोनों के किरदारों का नाम माही है.  इस फिल्म को शरण शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड है. फिल्म में आपको क्रिकेट के प्रति प्रेम और सपनों को पूरा करने का जुनून देखने को मिलेगा.

 

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म से पहले राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी साल 2021 में आई हॉरर फिल्म ‘रूही’ में बनी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here