जन सहायता शिविर से दस दिन में हजार से ज्यादा लोगो नें उठाया लाभ : श्री दत्त शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा के तहत अनेक योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा द्वारा क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में पिछले दस दिनों से शिविर लगाये जा रहे हैं | पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा नें बताया इन शिविरों में रोजाना सौ से अधिक लोग पहुंचते हैं और विभिन्न योजनाओं के तहत फ़ार्म भरते है | श्री दत्त शर्मा नें बताया आधार कार्ड बनवाने के फार्म,उनमें त्रुटियों को ठीक करने के फ़ार्म बड़ी संख्या में लोग भरकर ठीक करा रहे हैं |
पेंशन के लिए आवेदन ,जन्म तथा म्रत्यु प्रमाण्पत्र बनवाने के फार्म ,मतदाता कार्ड बनवाने या उनमे सुधार करने के फ़ार्म बड़ी संख्या में लोग भर रहे हैं | श्री दत्त शर्मा नें बतया विधवा पेंशन तथा विकलांगता पेंशन के फ़ार्म भी बड़ी संख्या में भरे जा रहे है | श्री दत्त शर्मा नें बताया इस दौरान लोगो को दिल्ली सरकार की
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है | श्री दत्त शर्मा बताते हैं अभी तक इन शिविरों से एक हजार से अधिक लोग लाभ उठा चुके हैं और ये शिविर अभी तकरीबन सभी कालोनियों में लगाये जायेगें | श्रीदत्त शर्मा नें बताया वे स्वयं रोजाना इन शिविरों में जाते हैं और लोगो की मदद करते है इसके अलावा कार्यकर्ताओं की टीम भी इस काम में जुटी है |