सांसद कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए 200 से अधिक पहलवान

0
25

सांसद कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए 200 से अधिक पहलवान

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से प्रेरित होकर नंद नगरी की वीर हनुमान बाल व्यायाम शाला ने एक विशाल सांसद कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 200 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया जिनमें महिला एवं पुरुष दोनों ही पहलवान शामिल रहे प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः शंकर पहलवान एवं सुमित पहलवान तथा हसन और सचिन एवं तृतीय स्थान के लिए सुखबीर एवं संदीप पहलवान के बीच मल्ह युद्ध का प्रदर्शन हुआ जिसका पहला पुरस्कार खड़खड़ी उत्तर प्रदेश के सुमित पहलवान को गया जिसकी राशि एक लाख रुपये नगर थी जबकि बाकी की दो कुश्ती बराबर रहे और शामिल पहलवानों को बराबर बराबर पुरुस्कार बांटा प्रथम पुरस्कार के विजेता सुमित पहलवान को एक लाख का नगद पुरस्कार दिया गया जबकि दो और तीन स्थान के लिए 51000 एवं 21000 को कुश्ती में शामिल दोनों पहलवानों को बराबर बराबर बांटा गया .

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी रहे इसके अलावा विधायक जितेंद्र महाजन जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी मंडल अध्यक्ष विशाखा अग्रवाल भाजपा नेता जय भगवान गोयल आनंद त्रिवेदी लाला चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे प्रतियोगिता का आयोजन शेर बहादुर एवं वीर हनुमान बाल व्यायाम शाला के खलीफा विजय बहादुर ने किया |

इस अवसर पर मौजूद सैकड़ो पहलवानों एवं हजारों क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा की कुश्ती प्रतियोगिता आदि अनादि काल से हमारे देश की परंपरा रही है जो आज भी लोगों के बीच में प्रचलित है कुश्ती से खेल भावना की प्रेरणा तो मिलती ही है शरीर बलिष्ठ होने से हर कार्य को सिद्ध करने का आत्मबल भी मिलता है उन्होंने कहा कीनंद नगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क पर मैंने अनेक खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से गली-गली में छिपी प्रतिभाओं को निकालने की कोशिश की है और मुझे आशा है कि इस प्रतियोगिता में शामिल कई पहलवान देश में दिल्ली का और दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here