केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मोहन भागवत का बयान हमारे लिए ‘मार्गदर्शन’

0
98

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को ”हम लोग मार्गदर्शन मानते हैं।” मौर्य की गिनती अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के प्रमुख नेताओं में होती है। संघ प्रमुख ने मुंबई में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था, ”भगवान ने हमेशा बोला है,मेरे लिए सभी एक हैं। उनमें कोई जाति वर्ण नही हैं, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वह गलत था। भारत देश हमारे हिंदू धर्म के अनुसार चलकर बड़ा बने और वह दुनिया का कल्याण करे। हिंदू और मुसलमान सभी एक हैं।”

मौर्य ने संसद भवन परिसर में भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा, ”मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं और परमपूज्य सरसंघचालक जी जब कुछ कहते हैं तो एक स्वयंसेवक के नाते हमलोग उसे मार्ग दर्शन मानते हैं।” उन्होंने हालांकि भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ”जहां तक उस पर टिप्पणी की बात है तो मैं पूज्य सरसंघचालक जी के किसी बयान पर टिप्पणी करूं, यह उचित नहीं है।” विपक्षी दलों के नेताओं ने हालांकि भागवत के बयान के मद्देनजर आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि उनके बयान की झलक उनके संगठन और भाजपा सरकारों के कार्यों और उनकी कार्यसंस्कृति में दिखनी चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, ”मोहन भागवत जी का बयान सिर्फ बयान ही है। मजा तो तब आए जब उसमें मंशा दिखे, कार्रवाई में वह दिखे और कार्यशैली में दिखे। कार्यशैली में दिखता नहीं है। जातिगत जनगणना पर तो कुंडली मारकर बैठे हुए हैं।” भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख से सवाल किया कि वह किस शास्त्र के हवाले से जाति व्यवस्था के बारे में बोल रहे थे। सिंह ने कहा, ”हम तो मोहन भागवत जी से यह पूछना चाहते हैं कि कौन से शास्त्र झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शास्त्र झूठ बोल रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि कौन सा शास्त्र है, जो झूठ बोल रहा है। मैं यह जानना चाहता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here