मौहल्ला बसें होंगी दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा : सुभाष चन्द्र लाला

0
80

मौहल्ला बसें होंगी दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा : सुभाष चन्द्र लाला

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) ; वह दिन दूर नहीं जब राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अरविंद केजरीवाल सरकार मोहल्ला बसों का तोहफा देंगे | हो सकता है नये साल की गिफ्ट के तौर पर दिल्ली को ये बसें पर्याप्त मात्रा में मिल जाए | यह कहना है विश्वास नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र
लाला का | सुभाष चन्द्र लाला कहते दिल्ली सरकार इस योजना पर काफी समय से कार्य कर रही है और अब यह योजना अंतिम चरण में है | इस साल के अंत में या नये साल की शुरुआत में ये बसें राजधानी दिल्ली के परिवहन सिस्टम को और बेहतर बना देंगी |

सुभाष लाला कहते हैं इन बसों की शुरुआत से दिल्ली का परिवहन सिस्टम लाजवाब हो जाएगा और लोगो को छोटे-छोटे रूट पर उनके घरों के आसपास मामूली किराये पर परिवहन सिस्टम उपलब्ध होगा | सुभाष लाला कहते इन बसों के आने के बाद यातायात सिस्टम तो सुगम होगा ही साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी | क्योंकि ये सभी बसे इलेक्ट्रोनिक होगी | आकर में छोटी और बेहद ही आकर्षक दिखेगीं | इन बसों में वे तमाम सुविधाएं होंगी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की बसों में होती है मसलन पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी,सी.सी.टी.वी.तथा पेनिक बटन से लैस भी होंगी ये बसें | जी.पी.एस. सिस्टम के साथ-साथ इस सेवा में और भी कई अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी | सुभाष लाला कहते हैं जिस तरह से राजधानी दिल्ली और पंजाब में सरकारों के मोहल्ला क्लिनिक लोकप्रिय हो रहे हैं उसी तरह ये बसें भी जनता के द्वारा पसंद की जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here