Mohali Encounter: मोहाली में बड़ा एनकाउंटर: कुख्यात अपराधी संदीप घायल अवस्था में गिरफ्तार, 32 बोर पिस्टल बरामद

0
12

Mohali Encounter: मोहाली में बड़ा एनकाउंटर: कुख्यात अपराधी संदीप घायल अवस्था में गिरफ्तार, 32 बोर पिस्टल बरामद

मोहाली, 16 जून 2025: पंजाब के मोहाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां डीसी ऑफिस के पास पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में बदमाश को पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

मुठभेड़ उस समय हुई जब सी.आई.ए. स्टाफ को सूचना मिली कि लंबे समय से फरार चल रहा गैंगस्टर संदीप मोहाली के डीसी ऑफिस के नजदीक मौजूद है। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए जब घेराबंदी की, तो आरोपी ने फौरन पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी संदीप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया है, जिससे आरोपी ने फायरिंग की थी। घायल आरोपी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर में आम जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदीप एक कुख्यात अपराधी है जो कत्ल के मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में भी ड्रग्स से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। संदीप के अपराध जगत से गहरे संबंध बताए जा रहे हैं और वह एक सक्रिय गैंगस्टर गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस अब उसकी कॉल डिटेल्स और नेटवर्क की जांच में जुट गई है ताकि उसके साथियों और पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और इसके खिलाफ कई राज्यों में लुकआउट नोटिस जारी किए गए थे। आरोपी के एनकाउंटर में पकड़े जाने को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है। मोहाली पुलिस ने कहा कि वह इस घटना के बाद अपराधियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन और तेज करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here