विधायक का एजेंडा विपक्ष में रहकर बनूँगा सीमापुरी की जनता की आवाज : वीर सिंह धिंगान
– रविन्द्र कुमार –
नई दिल्ली,राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी बहुमत प्राप्त करने के बाद सरकार बनाने में जुटी है। दूसरी ओर दिल्ली की सियायत आप पार्टी के हाथों से खिसककर अब विपक्ष में भूमिका निभाने की बन चुकी है। विधायकों के लिए काम करने के लिए कई अहम मुद्दे ऐसे हैं जिन पर काम करने की आवश्यकता है। ऐसे ही मुद्दे और अपनी योजनाओं के बाबत सीमापुरी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक वीर सिंह धींगान ने वीर अर्जुन से बात करते हुए
बताया अपना एजेंडा |
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे वीर सिंह धींगान ने आप से नाता जोड़ा और उनकी कार्यशैली एवं सीनियरिटी को मद्देनजर रखते हुए आप पार्टी ने उन्हें सीमापुरी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जिस पर वीर सिंह धींगान नें खरे उतरते हुए अपनी कर्म भूमि रही सीमापुरी से 10 हजार 368 वोटो से भाजपा प्रत्याशी कू.रिंकू को हरा कर विधायक बनें । विधायक बनने के बाद वीर सिंह धींगान ने कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास के लिए रहेगी । यहां की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिसकी बदौलत आज मैं फिर जनप्रतिनिधि के रूप में आया हूं। यह जनता का प्यार ही है जिन्होंने मुझे बड़े अन्तराल से विजय दिलाई ,सच कहूं तो यह मेरी नहीं जनता की जीत है।जनता ने मुझे जांचा परखा हुआ है,जनता को मेरी कार्यशैली पर पूर्ण भरोसा है।
बात करें क्षेत्र के बारे में तो यहां सबसे बड़ा मुद्दा सफाई व्यवस्था का है जिस ओर काम करने की जरूरत है हालांकि यह निगम के अधीन आता है किंतु इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।क्षेत्र की स्थिति को मसलन सड़के,सफाई, बदहाली,पार्क सुधारीकरण,डार्क स्पॉट,आदि पर कम किए जाने का एजेंडा मेरी प्राथमिकता में शामिल है।जनता सीधे तौर पर मुझ तक अपनी बात रख सकती है गौरतलब है कि हम बेशक विपक्ष में रहेंगे किंतु क्षेत्र के विकास हेतु हरसंभव प्रयास से इलाकों को सुधारा जाएगा और विकास कार्य कराए जाएंगे । वीर सिंह धिगान कहते हैं खराब पड़ी सडकों तथा गलियों की मरम्मत करायी जायेगी जहां जरूरत होगी नई बनाई जायेगी | पार्कों के विकास को प्राथमिकता देंगें ,खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाएगा श्री धिगान नें कहा उन्हें क्षेत्र में काम करने का अनुभव है लोगो की राय ले वे हर वो कार्य करेगें जिसकी क्षेत्र के लिए जरूरत होगी |