विधायक अजय महावर ने किया भजनपुरा की गलियों का शिलान्यास 48.17 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने बुधवार को भजनपुरा वार्ड की कई जर्जर गलियों में निर्माण कार्यों का शिलान्यास और एक गली के पूर्ण कार्य का लोकार्पण किया। इन सभी विकास कार्यों की कुल लागत ₹48.17 लाख है, जो विधायक निधि व पार्षद निधि से स्वीकृत हुई है।
कार्यक्रम के दौरान ए ब्लॉक की गली नंबर-1 व 7, और बी ब्लॉक की गली नंबर-5 व 15 में निर्माण कार्यों की नींव रखी गई। इनमें गली नंबर-15, जो पार्षद निधि से मंजूर है, की लागत ₹10 लाख है। कुल चार गलियों के निर्माण कार्यों पर 45.17 लाख का व्यय होगा। इसके साथ ही गली नंबर-10, बी -ब्लॉक के पूर्ण हो चुके कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 3 लाख रही। इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूँ सत्ता का नहीं। मेरा लक्ष्य है कि भजनपुरा की हर गली चमके और हर नागरिक को सुविधाएं मिले। जनता ने मुझे चुना है विकास के लिए, और मैं हर रोज़ इस भरोसे को मजबूत करने का काम कर रहा हूँ।
उन्होंने आगे कहा सड़कें, नालियां, गलियां ये किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा होती हैं। जब ये दुरुस्त होंगी, तभी क्षेत्र आगे बढ़ेगा।मेरा दरवाज़ा जनता के लिए हमेशा खुला है। विकास की कोई भी बात हो— आइए, कहिए और मिलकर काम कीजिए। पारदर्शिता और ज़मीनी जुड़ाव ही मेरे राजनीतिक जीवन की रीढ़ हैं।
इस कार्यक्रम में पार्षद रेखा रानी, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, भुवनेश सिंघल, विजेंद्र चौधरी, राज सिंह रज्जु, अर्जुन गुप्ता, हेमा जोशी, विनोद जायस, योगेंद्र राजौरा, नरेंद्र मोरल समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कार्य अब गति पकड़ रहे हैं।