IPL सीजन 15 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस लोस्कोरिंग मैच में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस की सीजन की यह तीसरी जीत है। वहीं चेन्नई को आठवीं हार के बाद अंतिम-4 की रेस से पूरी तरह बाहर होना पड़ा है। 12 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 3 जीते हैं और 9 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियंस 12 में से 4 मैच जीते हैं और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में पांच बार की चैंपियन मुंबई 9वें और 4 बार की चैंपियन सीएसके 10वें स्थान पर हैं। यह दोनों ही टीमें इस सीजन का प्लेऑफ नहीं खेल पाएंगी। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ सात टीमें ही बची हैं। आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में अब सिर्फ 7 टीमें ही बची हैं, जो प्लेऑफ के बाकी बचे तीन पायदानों के लिए लड़ाई लड़ेंगी। गुजरात के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है।
चेन्नई की पूरी टीम 97 रनों पर ऑलआउट
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत दुर्भाग्यवश रही और पॉवर कट के कारण डेवोन कॉन्वे रिव्यू नहीं ले सके और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद रॉबिन उथप्पा के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। रुतुराज गायकवाड़ भी सैम्स का शिकार बने। देखते ही देखते आधी टीम 29 रन पर आउट हो गई थी। इस ख़राब बल्लेबाजी की वजह से चेन्नई की पूरी टीम 16 ओवर में 97 रनों पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा धोनी ने नॉटआउट 36 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से सैम्स ने तीन, मेडरिथ और कार्तिकेय को 2-2 विकेट मिले।
तिलक वर्मा ने मुंबई की बल्लेबाज़ी को संभाला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहले ही ओवर में मुकेश चौधरी ने झटका दिया। विकेट के पीछे धौनी को इशान किशन 6 रन पर कैच थमा बैठे। सिमरनजीत सिंह ने रोहित शर्मा को 18 रन के स्कोर पर मोइन अली के हाथों कैच करवा टीम को सफलता दिलाई। मुकेश ने डैनियल सैम्स को 1 रन पर lbw कर वापस भेजा। इसके एक गेंद बाद ट्रिस्टन स्टब्स को बिना खाता खोले ही उन्होंने वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तिलक वर्मा ने ऋतिक शौकीन के साथ मिलकर टीम को संभाला और दोनों ने स्कोर को 80 रन तक पहुंचाया। मोइन अली ने इस जोड़ी को ऋतिक को 18 रन पर क्लीन बोल्ड कर तोड़ा। तिलक वर्मा 34 रन बना कर टिम डेविड के साथ नाबाद लौटे और टीम ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की ।