मनोज तिवारी का क्लीन स्वीप तो गौतम गंभीर क्लीन बोल्ड

0
82

मनोज तिवारी का क्लीन स्वीप तो गौतम गंभीर क्लीन बोल्ड

Manoj Tiwari, Gautam Gambhir save BJP's grace, 6 Delhi Assembly  constituencies under 2 MPs choose BJP

* एक को तवज्जो तो दूसरे की उपेक्षा

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,हेड लाइन पढकर आप सोच रहे होंगे गौतम तो क्रिकेट खेलते ही हैं ये मनोज भैया नें काहे का क्लीन स्वीप कर दिया | हमने सोचा क्रिकेट का महाकुंभ इंडिया में चल रहा है लिहाजा पूरा देश क्रिकेट में डूबा है गौतम भैया भी कमेंट्री में मस्त है तो हम भी दो चार शब्द क्रिकेट कमेंट्री के लिख डालें | दरअसल गौतम भैया तो कमेंट्री में लगे रहे लेकिन उनके समर्थक जिला भाजपा की टीम से बोल्ड हो गए | यानी जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज भैया अपने ज्यादातर समर्थकों को पहले जिला अध्यक्ष फिर मंडल अध्यक्ष और अब जिला टीम में पदाधिकारी बनवाने में कामयाब हो गए वहीं गौतम भैया के ज्यादातर समर्थक क्रिकेट के मैच देखते ही रह गए और गिनती के नाम ही उनके स्कोर में जुड़ सके | उनमें भी कुछ को पदाधिकारी बनने के लिए रनर की जरूरत पड़ी यानी दूसरे खेमे के नेताओं से मदद लेनी पड़ी |

मनोज तिवारी को अपने दोनों जिलो के तहत पदाधिकारी चयन में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी | उनके खेमे में दावेदार ज्यादा थे लेकिन पद कम थे | हालंकि जिस तरह गौतम गंभीर के संसदीय क्षेत्र के तहत भाजपा के तीन विधायक ओमप्रकाश शर्मा,अनिल वाजपेयी अभय वर्मा हैं उसी तरह से मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र के तहत भी भाजपा के तीन विधायक अजय महावर ,मोहन सिंह बिष्ट व जितेन्द्र महाजन है लेकिन जिला टीम में उनके समर्थकों की भागेदारी ना के बराबर है यहाँ चला तो केवल मनोज का बल्ला चला और वो भी एक नहीं दोनों मनोज का |

एक छोर मनोज तिवारी नें सम्भाला था तो दूसरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी नें और दोनों के बीच साझेदारी इतनी मजबूत रही कि किसी दूसरे बल्लेबाज की जरूरत ही नहीं पड़ी | इसी तरह दूसरे जिले के तहत पूनम चौहान जरुर कुछ खिलाडियों को टीम में शामिल कराने में कामयाब रही | वहीं गौतम गंभीर वर्ल्ड कप में बिजी रहे इधर दूसरे बल्लेबाज अपना काम कर गए | जहां विधायकों नें भी रन बटोरे और कप्तान नें भी गजब की बैटिंग की और अपने निजी जिले में किसी की दखलंदाज़ी नहीं सुनी क्योंकिउस जिले में विधायक तो कोई था नहीं लिहाजा कप्तान नें खुद ही शतक ठोक डाला |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here