मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की नाकामियों पर आरोप पत्र जारी किया
* पूर्वांचल वासियों को दिल्ली से बाहर निकाला
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने के लिए यमुना विहार स्थित जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें पार्टी के तीनों विधायक मोहन सिंह बिष्ट जितेंदर महाजन अजय महावर शाहदरा नॉर्थ जोन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जिला अध्यक्ष पूनम चौहान मनोज त्यागी दीपक चौहान मौजूद रहे प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी ने किया |
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया तो पीने के पानी ,पानी निकासी की समस्या टूटी सड़कों झुग्गी बस्तियों में सुलभ शौचालय के अभाव लचर परिवहन व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि अपनी इन नाकामियों को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल संजीवनी और महिला सम्मान योजना के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं जबकि दिल्ली सरकार के ही विभागों ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई योजना ही सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनी तो सोनिया विहार पुस्ता रोड करावल नगर रोड काली घटा रोड गांवड़ी रोड चौड़ीकरण करवाएंगे और भेदभाव मुक्त शासनिक व्यवस्था देंगे
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद के अरविंद केजरीवाल ने सत्ता हासिल करने के लिए पूर्वांचल वासियों को छला और जब कोरोना कल में उन्हें सरकार की जरूरत पड़ी तो बसों में भरकर उन्हें दिल्ली की सीमा के बाहर धकेल दिया | विधायक मोहन सिंह बिष्ट अजय महावर एवं जितेंद्र महाजन ने कहा कि भाजपा विधायक होने के कारण हमारे क्षेत्र में विकास की योजनाओं को रोका जा रहा है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है लेकिन फिर भी हमने केंद्र सरकार और सांसद जी के सहयोग से क्षेत्र का समुचित विकास करने की कोशिश की अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम इन्हें अति विशिष्ट विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे और बिना भेदभाव के संक्षिप्त विकास की योजनाएं लागू करेंगे |