मणिपुर की वारदात नें किया देश को शर्मसार : शिखा गर्ग
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मणिपुर पिछले कई माह से आग में झुलस रहा है वहां रोजाना हिंसक वारदाते हो रही हैं | राज्य सरकार और केंद्र सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही हैं | यह कहना है आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ,राज्यसभा सदस्य डॉ.सुशील गुप्ता की सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग का | शिखा
गर्ग कहती हैं जिस तरह से महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और उनके वीडियो वायरल हुए उन्हें देख पूरे देश को शर्मसार करके रख दिया लेकिन अफ़सोस इस बात का है राज्य सरकार और केंद्र सरकार लम्बे समय तक खामोश रही और विपक्ष नें जब यह मुद्दा उठाया तो सरकार की आँख खुली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी |
शिखा गर्ग कहती हैं देश में अपराध दर लगातार बढ़ रही है और खासतौर से महिलाओं के प्रति अपराध ज्यादा हो रहे हैं लेकिन सरकार कोरी बयानबाजी के
अलावा कुछ नहीं कर रही | सरकार का रटा रटाया बयान कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा काफी नहीं है | उन्होंने कहा इस तरह के जघन्य अपराध करने
वालों को सरे आम सजा का प्रावधान बना कर दंडित किया जाना चाहिए ताकि भविष में कोई इस तरह की हरकत करने की सोच भी नहीं सके | शिखा गर्ग कहती हैं मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है उसे पूरी दुनिया नें देखा है | मणिपुर के हालत से पूरी दुनिया शर्मसार है लेकिन भाजपा सरकार बेशर्मी के हदें पार कर दूसरे राज्यों की तुलना मणिपुर से कर रही है | मणिपुर की दंगाई और दर्दनाक परिस्थितियों को नियंत्रित करने की बजाय मणिपुर मुख्यमंत्री नें भाजपा की परिचित शैली में बयान देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा का देशवासियों के संकट के प्रति कोई दायित्व नही है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री दंगों को नियंत्रित करने की जगह कह रहे है कि मणिपुर में ऐसी सैंकड़ों घटनाऐं हुई है और कई एफआईआर दर्ज है।