आज देशभर में ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर भारत और पाकिस्तान की सीमा पर सैनिकों ने आपस में मिठाई बांटी। इस दौरान की कुछ तसवीरें भी सामने आई है। आज ईद उल-अज़हा के खास मौके पर अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाई बांटकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
अटारी से BSF के द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई
BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि, “आज ईद के मुबारक अवसर पर ज्वाइंट चेकपोस्ट अटारी से BSF के द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई। ये परंपरा BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बेहतर तालमेल में सहायक सिद्ध होती है। ये हमारी परंपराओं, सद्भावना की नीति और शांति की पहल के भी परिचायक हैं।
ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार
बता दें कि, आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बकरीद के त्योहार का मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) में बहुत महत्व है। इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है। ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं।
#WATCH पंजाब: ईद उल-अज़हा के मौके पर अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाई भेंट की।#EidAlAdha pic.twitter.com/vq9GIyj2Za
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022